ओवरलोड के जुर्म में ट्रैक्टर सहित चालक व मालक गिरफ्तार

जिला- संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के करमचट प्रशासन द्वारा तय सीमा से अधिक मात्रा में बालू लोड कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर सहित चालक व मालक को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रशासन द्वारा नशे नशेड़ी व बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में विगत दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत बिच्छी बांध, बरांव, भीतरी बांध इत्यादि के जंगलों में छापेमारी कर, हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब महुआ जावा को भी नष्ट किया गया, साथ ही कई शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया था। वही गुरुवार देर रात तय सीमा से अधिक मात्रा में बालू लोड कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त किया गया। साथ ही ट्रैक्टर के चालक और मालक को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शुक्रवार को जेल भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट