विद्यालय से पढ़कर लौट रही साइकिल सवार छात्रा की अज्ञात बस की चपेट में आने से हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 20, 2023
- 209 views
गुस्से में ग्रामीणों ने किया आवागमन बाधित मौके पर पहुंच अधिकारियों ने समझा-बुझाकर आवागमन का कराया परिचालन
कैमूर- जिला के भभुआं मोहनियां पथ परसिया गांव के समीप विद्यालय से पढ़ कर लौट रही साइकिल सवार छात्रा की अज्ञात बस की चपेट आने से हुई मौत, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किया आवागमन बाधित मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर आवागमन का कराया संचालन। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत कामती ग्रामवासी किरण कुमारी विद्यालय से लौटने के क्रम में साइकिल से अपने गांव कामती को जा रही थी, जिस क्रम में परसिया गांव के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दिया, और मौके से फरार हो गया। जिससे की छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा भभुआं मोहनियां पथ को जाम कर दिया गया, जिससे कि आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामानंद मंडल द्वारा मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे, मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष एवं भभुआं प्रखंड प्रमुख गुरु सिंह के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बहुत ही मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद आवागमन का परिचालन कराया गया। प्रखंड प्रमुख द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता हेतु आश्वासन देते हुए 20000 रुपए की सहायता राशि प्रदान किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि सरकारी मद से मिलने वाली राशि का यथा शीघ्र भुगतान कराया जाएगा।
रिपोर्टर