NSUI जिलाध्यक्ष के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


तलेन 


नवनिर्वाचित राजगढ़  जिले के NSUI जिला अध्यक्ष जगमोहन वर्मा  व रोमी धपानी के नगर तलेन आगमन पर

 समस्त NSUI  कार्यकर्ताओं ने    पुष्प माला व साफा पहनाकर  स्वागत किया। इस मौके पर राजगढ़ के पार्षद मोहित तंवर,अमन कारपेंटर, गजराज सिंह, बबलू मंसूरी, राजेश कुमार मालवीय, कार्तिक चौधरी, दिनेश वर्मा , नवीन , धर्मेंद एव समस्त एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट