
प्रखंड चैनपुर में आरजेडी कार्यालय में अंबेडकर पर किया गया चर्चा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 21, 2023
- 232 views
चैनपुर से संवाददाता सिंहासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। चैनपुर राजद कार्यालय में अंबेडकर पर चर्चा किया गया जहां आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी एवं मंच संचालन नागेंद्र चौधरी ने किया इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनिया विधानसभा के विधायिका श्रीमती संगीता देवी जी एवं कैमूर जिला अध्यक्ष अकलू राम एवं भोला नाथ सिंह उपस्थित रहे। इस सभा में दर्जनों कार्यकर्ताओं डटे रहे इस सभा में अंबेडकर पर विशेष चर्चा किया गया। जहां बाबासाहेब के जीवन को दर्शाया गया की शिक्षा ही मात्र एक रास्ता है कि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इस सभा को सफल बनाने के लिए प्रखंड से चलकर अरविंद यादव विकास यादव असलम खलीफा होरिला सिंह कुशवाहा नईम अंसारी विद्याधर सिंह कुशवाहा तमाम कार्यकरता उपस्थित रहे
रिपोर्टर