अज्ञात ट्रेलर ट्रक ने मारा टक्कर मैजिक सवार 8 लोग घायल एक की हालत गंभीर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 22, 2023
- 131 views
प्रखंड संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 डाक बंगला कुदरा के समीप अज्ञात ट्रेलर ट्रक के चपेट में आने से मैजिक हुआ क्षतिग्रस्त मैजिक सवार 8 लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर। घायलों से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के संझौली थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव से कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर में शनिवार शाम बारात आई हुई थी, जो कि संपन्नता के साथ वापसी को जा रही थी। जिस क्रम में मैजिक गाड़ी भभुआं मोड़ कुदरा से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को होते हुए विपरीत दिशा से जा रही थी, जैसे ही मैजिक गाड़ी डाक बंगला कुदरा के समीप पहुंचा, कि सामने से आ रही ट्रेलर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कि मैजिक गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ट्रेलर ट्रक मौके से फरार हो गया। मैजिक सवार 8 लोग घायल हो गए। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा आसपास उपस्थित लोगों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया जहां की डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। एक व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। घायल गजेंद्र पासवान, रामदयाल पाल, रंजन पासवान तीनों ग्राम-सिअरुआ, सरोज कुमार ग्राम- कर्मा सभी थाना- संझौली, विकास पाल, वीरेंद्र राम, धनपाल, विकास कुमार, ग्राम- सिंदूरी, थाना-बलियापुर सभी रोहतास जिला के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर