बंद मकान में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के श्रीरंग नगर में गत दिनों एक बंद मकान के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखा नकदी व सोने का आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। शहर पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिसकी जांच शुरू थी।।इस दरमियान गुप्त सूचना के आधार पर इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। 

भिवंडी पुलिस उप आयुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार डोंगरे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे और पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पवार, पुलिस उप निरीक्षक पाटिल, पुलिस हवलदार खाडे, पुलिस नाइक राणे, कोली,पवार, भांगरे, पुलिस सिपाही भोसले, कोदे, गावीत और हरणे आदि की तीन टीमें तैयार कर चोर की तलाश की जा रही है। गुप्त सूचना व तांत्रिक जांच की सहायता से इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले कचेरी पाडा निवासी नवाज हिदायदुल्ला (38) और जैतून पूरा निवासी अशफाक मजहर अली अंसारी (22) को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गया। इस दरमियान दोनों ने चोरी करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का 2,93,150 रूपये कीमत का मुद्देमाल भी बरामद कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट