
आरसीसी सड़क निर्माण में हुए भष्ट्राचार के खिलाफ एम आईएम का भूख हड़ताल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 23, 2023
- 303 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत एम.एम.आर.डी.ए. प्राधिकरण द्वारा करोड़ों रूपये खर्च कर बनाई जा रही अनेक आरसीसी सड़कों में घटित सामग्री इस्तेमाल होने से मात्र कुछ दिनों में टूट जाने का मामला उजागर हुआ है। स्थानीय सपा विधायक रईस शेख के निधि से बनाई गई सीमेंट कंक्रीट सड़क उद्घाटन के बाद ही टूटने से एम आईएम पार्टी के भिवंडी शहर कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पालिका मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आन्दोलन किया गया। वही पर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने और इसमें हुए भष्ट्राचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया है।
शादाब उस्मानी ने बताया कि भिवंडी सपा विधायक रईस शेख के विकास निधि से शांतिनगर क्षेत्र के खान कंपाउंड, अल्फाक स्कूल के पास 17 लाख रुपये की लागत से आरसीसी सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण व नाली का निर्माण कार्य हुआ है। जनवरी 11 तारीख को विधायक शेख ने इसका लोकार्पण कर नागरिकों के लिए खोल देने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दिया था। किन्त कुछ दिन बाद सीमेंट कंक्रीट सड़क में दरार आ गई है। एम आई एम भिवंडी शहर के कार्यकारी अध्यक्ष शादाब उस्मानी ने 14 फरवरी को पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से इसकी शिकायत करते हुए निवेदन पत्र देकर जांच करवाने की मांग किया गया था। लेकिन पालिका प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अनदेखी किया गया। जिसके खिलाफ मंगलवार सुबह ही मुख्यालय के सामने एम आई एम कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल करना शुरू कर दिया। उस्मानी ने इस दरमियान आरोप लगाया कि सपा विधायक रईस शेख व पालिका अधिकारी आपसी सांठगांठ कर घाटियां काम करने वाले ठेकेदार का संरक्षण कर भष्ट्राचार को बढ़ावा दे रहे है। हमारी शिकायत पर सिटी इंजीनियर सुनील घुगे ने लोकार्पण के पूर्व ठेकेदार को नोटिस जारी किया है और सीमेंट कंक्रीट रास्ते का काम दुरुस्त करने के लिए ठेकेदार को आदेश जारी किया था। इससे साफ जाहिर होता है कि पालिका अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के कामों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रिपोर्टर