सड़क दुर्घटना में दो की मौत

भिवंडी।। सड़क दुर्घटना के दो मामलो में दो लोगों की मौत होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दोनों मामले में वाहन चालक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कल मध्यरात्रि के दरमियान मोटरसाइकिल से जा रहे दीपक बबनराव रेठरेकर (36) को मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित बांबे ढाबा के सामने अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी‌‌। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है। मृतक के भाई लक्ष्मी बबनराव रेठरेकर ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह एक अन्य घटना में धामणकर नाका से अंजूर फाटा रोड़ पर अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल से बैठा कर जा रहे हरिश विनोद सुरवाडे को आयशर कंपनी के टेंपों ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी पत्नी सड़क पर गिर पड़ी और हरिश ट्रक के पहिये की चपेट में आ जाने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। नारपोली पुलिस ने मृतक की पत्नी कंचन हरिश सुरवाडे की शिकायत पर टेंपों ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.एस. सिरसाट कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट