जर्जर व धोकादायक इमारतों के पानी व बिजली सप्लाई खंडित

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन द्वारा जर्जर इमारतों को मानसून के पूर्व मनुष्य विहीन करवा कर उनके पानी व बिजली खंडित करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। वही प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त ( अतिक्रमण) दीपक झिंजाड ने सभी प्रभागो में जर्जर इमारतों को तोड़ने के लिए आदेश जारी किया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली के नेतृत्व में कार्यालयीन अधीक्षक मिलिंद पलसुले, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे, कर निरीक्षक गणेश कार्मणी तथा भूभाग व अतिक्रमण पथक की टीम के साथ मकान नंबर 239 और 106 पर कार्रवाई करते हुए कुल 48 बिजली के मीटर खंडित कर दिये है। बतादें कि उक्त दोनों इमारतों को पालिका प्रशासन ने सी -2 अ की वर्ग में घोषित किया गया था। दोनों इमारते के काई भाग जर्जर अवस्था में थे। जिसके कारण बरसाय में कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया सकता है। हालांकि इअ कार्रवाई अए जर्जर इमारतों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वही  सहायक आयुक्त फैसल तातली ने नागरिकों से अपील किया है कि धोकादायक व जर्जर इमारतें  ना रहे। और ना किसी काम में ऐसी इमारतों का इस्तेमाल करें अन्यथा ऐसी इमारतें कभी भी हादसे का शिकार हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट