कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद न्याय के लिए दर दर भटक रही विधवा महिला

शाहगंज तहसील प्रशासन के उदासीन रवैया से अधिवक्ताओं में आक्रोश


शाहगंज- खुटहन थाना क्षेत्र के लवायन गांव निवासिनी शिवकुमारी पत्नी स्वर्गीय  फुन्नन तिवारी  का पड़ोसियों  के बीच जमीनी विवाद है जिसको लेकर मामला  न्यायालय में विचाराधीन है. पीड़ित महिला ने उप जिलाधिकारी शाहगंज को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि पड़ोसियों महेंद्र चौरसिया पुत्र नंदलाल, रमाकांत चौरसिया पुत्र नंदलाल और नंदलाल आए दिन गाली गलौज करते हैं और खेती करने में व्यवधान उत्पन्न करते हैं. उपरोक्त प्रकरण में एसडीएम ने थानाध्यक्ष को न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए आदेशित किया है. एसडीएम के आदेश के बावजूद पुलिस और राजस्व विभाग कोर्ट के आदेश का पालन कराने में उदासीन रवैया अपना रहा है. एसडीएम ,क्षेत्राधिकारी तथा दीवानी न्यायालय के आदेश के बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस उपरोक्त आदेश को कुछ नहीं समझ रही है.गौरतलब है कि अभी हाल ही में इसी प्रकरण में पूर्व थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव को कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी की थी और तलब करके जवाब मांगा था किंतु वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. न्यायालय की अवमानना मामले में भी उनके ऊपर गाज गिर सकती है जो आने वाले हर नए थानाध्यक्ष के लिए नजीर बनेगी. अधिवक्ता सुधा तिवारी ने प्रशासन को आगाह किया है कि यदि इस प्रकरण में न्याय नहीं मिला तो तहसील प्रशासन के खिलाफ बार एसोसिएशन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा .उक्त मामले के बारे में एसडीएम से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई किंतु उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया.जिलाधिकारी जौनपुर से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की गई नेटवर्क की समस्या के कारण संपर्क नहीं हो सका.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट