नाबालिग बच्चे का अपहरण

भिवंडी।।भिवंडी शहर के भोईरवाडा परिसर स्थित सुभाष नगर पुलिस चौकी के पास से सुबह 8 बजे दरमियान एक नाबालिग बच्चे का अपहरण होने की घटना घटित हुई है। अपहृत बच्चे के पिता मोहम्मद इद्रिस मोहम्मद अजीज अंसारी ने इसकी शिकायत भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध भादंवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कारिवली गांव स्थित सुभाष नगर पुलिस के पास, मौर्या होटल के पीछे चाली में रहने वाले चंद्र बाबू मोहम्मद इद्रिस अंसारी (10 वर्ष) सुबह आठ बजे के दरमियान खेल रहा था। इसी दरमियान अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसकी काफी तलाश के बाद उनके पिता मोहम्मद इद्रिस मोहम्मद अजीज अंसारी ने भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर  लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस. मागाडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट