8 लोगों पर साढ़े पांच लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 14, 2023
- 349 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने दो दिन की भीतर चार अलग - अलग जगहों पर छापेमारी कर 5 लाख 53 हजार 997 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए 8 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाले अंकित कुमार सिंह व उनकी टीम ने अहमदिया अपार्टमेंट के पहले मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 106 पर छापामार कर इम्तियाज़ अंसारी, तय्यब हमीद मुमताज अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 03 अगस्त 2022 से 27 अप्रेल 2023 के दरमियान टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 7219 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,81,074.30 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह कंपनी के दूसरी सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शंकर गणपति सावरतकर व उनकी टीम ने अंजूर दिवे गांव स्थित शिवाजी श्रीपत भोईर के मकान नंबर 130 पर छापा मारा। जहां पर शिवाजी भोईर को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक शिवाजी भोईर अपने आर्थिक फायदे के खातिर एक अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2023 के दरमियान टोरेंट पॉवर के फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 7404 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,69,141.80 रूपये की बिजकी चोरी किया है। बिजली चोरी की तीसरी घटना में कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शिवानी मोहन मेश्राम व उनकी टीम ने अपना हॉस्पिटल के पीछे नागांव के झवेरिया अपार्टमेंट, घर नंबर 843 के चौथे मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 402 में छापामार कर गुफरान शेख व अब्दुल समद मोहम्मद सिद्दीकी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों व्यक्ति आपसी सांठगांठ कर 24 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली मीटर के आलावा 5123 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,03,875.82 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह इसी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 401 के मालिक हिदायत खान, गुफरान खान, फैजान शेख ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 24 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023 के दरमियान 4977 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 99,905.44 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर