85 लीटर देशी महुआ वाली शराब के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त तीन पुरुष व एक महिला धंधेबाज गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भगवानपुर थाना प्रशासन द्वारा 85 लीटर देसी महुआ वाली शराब सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी को किया गया जप्त, तीन पुरुष सहित एक महिला धंधेबाज को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मध्य निषेध कानूनों को संकल्पित भाव से पालन करते हुए, नशे व नशेड़ीयों  के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जिस क्रम में मंगलवार की रात्रि गश्ती में रोको टोको अभियान के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 P 5183 महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी का जांच किया गया। गाड़ी से 85 लीटर देसी महुआ वाली शराब बरामद किया गया। जिस जुर्म में शराब सहित गाड़ी को जप्त किया गया। साथ ही तीन पुरुष धंधेबाजों के साथ एक महिला धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज अशोक कुमार सिंह  पिता नथुनी सिंह, सुदर्शन सिंह पिता स्वर्गीय शिव मूरत सिंह, पंचदेव सिंह पिता सुदर्शन सिंह, तीनों ग्राम- अखलासपुर, थाना-भभुआं लखपतिया देवी पति बाल्मीकि सिंह ग्राम बड़वान, थाना-अधौरा सभी जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट