
चैनपुर महागठबंधन के कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 15, 2023
- 163 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। चैनपुर से आज केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया बता दें किचैनपुर प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकताओं ने बिभन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की
दरअसल महागठबंधन के आह्वान पर आज जाति आधारित गणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध ,किसानों की आय दोगुनी करने उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।
कॉन्ग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत बिहार में जातीय गणना को रोकने का काम कर रही है गरीबों का एकमात्र सहारा इंदिरा आवास व राशन योजना को भी बंद करने की साजिश की जा रही है कहा कि भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को बेवजह फंसाने का काम कर रही है यही नहीं भाजपा के नेता पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं जिससे महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा इस मौके पर भोलानाथ सिंह अभय सिंह जयप्रकाश सिंह यादव तमाम लोग रहे
रिपोर्टर