
4 लाख रूपये की बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों पर FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 15, 2023
- 381 views
भिवंडी।। टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस दरमियान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस थाना में उपभोक्ताओं व बिजली चोरी कर रहे लोगों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई जा रही है। इसके बावजूद लगातार बिजली चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव अधिकारी प्रगति विकास काटकर व उनकी टीम ने गुलजार नगर स्थित सिरीन अपार्टमेंट में छापामार कर इरफान अंसारी व अमीर इरफान अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक दोनों अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 26 अप्रेल 2022 से 25 अप्रेल 2023 के दरमियान टोरेंट के फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 8310 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,06,914 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। इसी तरह कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले रितेश धनराज बुटले के टीम ने मानकोली गांव स्थित विठोबा सोमवार माली के मकान पर छापामार कर बिजली चोरी पकड़ी है। उन्होंने अपने आर्थिक फायदे के खातिर बिजली मीटर के इनकमिंग वायर से छेड़छाड़ कर 9225 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,96,354 रूपये की बिजली चोरी किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग अलग बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर