
निजी अस्पताल तोड़फोड़ व डाॅक्टरों पर हमला करना पड़ा महंगा दो दर्जन से अधिक लोगों पर FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 15, 2023
- 528 views
भिवंडी।। शहर के भंडारी चौक पर स्थित सन लाईट हॉस्पिटल में इलाज के दरमियान एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मृत्यु हो गई थी। जिससे नाराज़ होकर उसके रिश्तेदारों व जमा भीड़ ने अस्पताल में तोड़ फोड़ तथा डाॅक्टर, नर्सो के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज किया गया था। भोईरवाडा पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के डाॅक्टर निलेश दमोदर टावरे की शिकायत पर 25 से 30 अज्ञात लोगों पर भादंवि की धारा 141,142,143,149,323,427,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डाॅ.निलेश दमोदर टावरे ने शिकायत दर्ज करवाई है कि भंडारी चौक स्थित उसके सन लाईट हॉस्पिटल में 12 जून को रात्रि 9 बजे साठे नगर के रहने वाले नितिन कांबले ने अपनी तीन साल 6 माह की बच्ची श्रद्धा कांबले को बुखार तथा भुख ना लगने पर इलाज के लिए भर्ती करवाया था। परन्तु दूसरे दिन 13 जून पौने 10 बजे के दरमियान इलाज के दरमियान उसकी मृत्यु हो गई। इस दरिमान उसके रिश्तेदारों व जमा भीड़ ने नाराज़ होकर अपने कर्तव्य पर हाजिर डाॅक्टर, नर्स व स्टाॅफ से धक्कामुक्की, गाली गलौज करते हुए अस्पताल में तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया।भोईरवाडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान मागाडे कर रहे है।
रिपोर्टर