दर माह नही मिला मुनाफा, 20 लाख भी डूबे पुलिस से किया शिकायत, ठगी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के कोबंडपाडा में रहने वाले एक रियल इस्टेट व्यापारी को पदमा नगर के रहने वाले दो लोगों ने दर माह मुनाफा देने के नाम पर 20 लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी के शिकार प्रमोद प्रभाकर जाधव ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने पदमा नगर के रहने वाले दो सगे भाई मनोज कालूराम खरे और सूरज कालूराम खरे के खिलाफ भादंवि की धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रियल इस्टेट व्यापारी प्रमोद प्रभाकर जाधव को दर माह आर्थिक लाभ देने का बहाना कर ठगी करने के उद्देश्य से मनोज कालूराम खरे और सूरज कालूराम खरे ने आपसी सांठगांठ कर षड्यंत्र रचते हुए चेक व नकद कुल 20 लाख रूपये ले लिया। किन्तु ना तो दर माह लाभ दिया और ना ही 20 लाख रूपये लौटाया। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में लेखी शिकायत की थी। जिसकी जांच करने के बाद पदमानगर के रहने वाले मनोज कालूराम खरे और सूरज कालूराम खरे के विरूद्ध शहर पुलिस ने ंमामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बारेला कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट