10 वाहन तीन दिन के भीतर चोरी एक बार फिर बढ़ा वाहन चोरों का गिरोह। स्थानीय पुलिस प्रशासन बनी मूकदर्शक

भिवंडी।।‌भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 परिसीमा के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे चोरों व बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने के कारण इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आऐ दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पिछले तीन दिनों में 10 वाहन चोरी होने की घटना घटित हुई है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। स्थानीय पुलिस थाना से वाहन मालिकों द्वारा शिकायत करने के बाद केवल चोरों के विरूद्ध मामले दर्ज लिये जाते है। किन्तु ना तो चोर की गिरफ्तार होती है और ना ही वाहन बरामद होता है। पुलिस के मुताबिक पिछले तीन दिनों में भिवंडी शहर पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत से 03 मोटरसाइकिल,निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र से 01 मोटरसाइकिल, नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र से 04 मोटरसाइकिल और शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत से 02 मोटरसाइकिल कुल 10 मोटरसाइकिल, स्कूटी चोरी होने की घटना घटित हुई है। भिवंडी शहर पुलिस थाना परिक्षेत्र के कणेरी परिसर में रहने वाले अनिता चेतन कुमार पटेल की 90 हजार रूपये कीमत के केटीएम मोटरसाइकिल, फेना पाडा में रहने वाले राहुल अजय सिंह की 35 हजार रूपये कीमत की शाईन मोटरसाइकिल और पदमा नगर के रहने वाले मारूती चंद्रकांत पारेकर की 45 हजार रूपये कीमत की शाईन मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह से निजामपुरा पुलिस थाना कार्यक्षेत्र के आरिफ गार्डेन के पास, नुरशाह होटल के सामने से गैबीनगर निवासी तौसिफ अहमद चांद पाशा शेख की 25 हजार रूपये कीमत के युनिकान मोटरसाइकिल, नारपोली पुलिस थाना सीमा कार्यक्षेत्र से उल्हासनगर निवासी राहुल राजाराम कांबले की 35 हजार रूपये कीमत की स्प्लेंडर डीलक्स मोटरसाइकिल, काल्हेर गांव निवासी बबलू हरिलाल जयस्वाल की 20 हजार रूपये कीमत की बजाज डिस्कबर मोटरसाइकिल और शांतिनगर पुलिस थाना परिसीमा से टेमघर के रहने वाले यश सुरेश गवारे की 40 हजार रूपये कीमत के सुजुकी कंपनी की मोटरसाइकिल तथा सलामतपुरा नागांव के रहने वाले मोहम्मद अजमल सगीर अहमद अंसारी के 50 हजार रूपये कीमत की सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट