भिवंडी पालिका के नगर रचना विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता चव्हाण MPSC परीक्षा में उत्तीर्ण शासन के टाउन प्लानर, कक्षा-1 के बने इंजिनियर

आयुक्त सहित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर दी बधाई


भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर के नगर नियोजन विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अविनाश कारभारी चव्हाण को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ( MPSC) के टाउन प्लानर वर्ग-1 के पद की परीक्षा में सफलता मिलने पर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने महानगर पालिका की ओर से पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करते हुए बधाई दी है। गौरतलब हो कि जब कनिष्ठ अभियंता अविनाश कारभारी चव्हाण से इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 सालों से भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के नगर नियोजन विभाग में कार्यरत हूं। यहां काम करने का अनुभव काफी फायदेमंद रहा है जैसा कि मैंने शासन के कई अनुभवी सहायक संचालक, नगर रचनाकार के अधीन काम किया हूँ ऐसे अनुभवी अधिकारियों से मुझे जो मार्गदर्शन दिया और शहरी नियोजन विभाग के वरिष्ठ और अनुभवी सहयोगियों द्वारा सदैव सहयोग मिला। आज उसी के बल पर मैं परिश्रम कर सफलता प्राप्त की है। कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा में सफलता के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि अविनाश चव्हाण इस महानगर पालिका में काफी जिम्मेदारी से काम करते हुए एमपीएससी के माध्यम से टाउन प्लानर, कक्षा-1 की परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल की है। यह कुछ ऐसा है जिस पर हमारे सभी महानगर पालिका के अधिकारियों को गर्व है। ऐसे गुणवान अधिकारी वर्ग भिवंडी महानगर पालिका के सेवा में है, हमें यह अभिमान है। महानगर पालिका सेवा में मेहनती व जिम्मेदारी से काम करने वाले अभियंता चव्हाण अब शासन की सेवा में शामिल होने पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने खुशी और संतोष व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट