लेट लतिफ आने वाले 10 कर्मचारी निलंबित‌ 115 कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका मुख्यालय में काम पर लेटलतिफ आने जाने व हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर निकल जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है वही पर 115 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से पालिका के प्रशासकीय कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।  गौरतलब हो कि पालिका प्रशासकीय कार्यालय में कई अधिकारी व कर्मचारी  लेट लतिफ व हाजिरी लगाकर काम से गैर हाजिर रहने की कई शिकायतें नागरिकों द्वारा पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को मिल रही थी‌‌। जिसे संज्ञान में लेते हुए पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार उपायुक्त ( मुख्यालय) दीपक झिंजाड ने कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर की जांच करने के लिए तीन टीमें की नियुक्त की थी। इस टीम ने 7 से 12 जून के दरमियान पालिका मुख्यालय के मुख्य गेट पर तथा देर से आने वाले और जल्दी घर जाने वाले कर्मचारियों की हाजिरी मास्टर की जांच की। इस दरमियान 115 कर्मचारी हाजिरी लगाकर कार्यालय से गैर हाजिर रहने का खुलासा हुआ। ऐसे कर्मचारियों को आस्थापना विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया है।पालिका उपायुक्त ( मुख्यालय)  दीपक झिंजाड़ ने स्वयं 2 जून को प्रभाग समिति क्रमांक 4 के वार्ड संख्या 20 ए में स्वच्छता विभाग के केबिन का दौरा किया और हाजिरी रजिस्टर की जांच की। इस दरमियान हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर काम से गैर हाजिर रहने वाले आशीष भगवान गायकवाड़, राकेश अनंत जाधव, हर्षवर्धन श्रीपत शेलार, धनराज एकनाथ जाधव, हेमंत नारायण सांखे, पांडुरंग मांडू गायकवाड़, आशा अशोक भोईर, हंसा हीरा चव्हाण, सरिता विजय तांबे और अरुणा विजय गायकवाड़ सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपने कर्तव्य से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट