मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त

पिंटू तिवारी संवादाता


दुर्गावती ।। थाना क्षेत्र के सावठ गेट के सामने  राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों से भरे एक ट्रक को दुर्गावती पुलिस ने जब्त कर लिया है । मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ट्रक से गायों और उसके बाछियो को लाद कर ट्रक बिहार की सीमा में प्रवेश कर जा रहा था तभी गस्ती  में निकली दुर्गावती पुलिस की निगाहें उस पर पड़ी ।जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने लगा और सावठ गेट के पास डिभाईडर  पर जा चढ़ा जिससे जहां का ताहा गाड़ी खड़ी हो गई । जिसके कारण पुलिस ने तत्काल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब डीसीएम ट्रक को पुलिस ने देखा तो गाड़ी के अंदर गाय की बड़ी-बड़ी बाछीया लोड थी । जहां से गाड़ी समेत चालक को थाने लाया गया लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण सात पशुओं की गाड़ी मे ही मौत गई थी वही 17 पशुओं के इलाज के लिए दुर्गावती के पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया गया ताकि पशु जिंदा रह सके। वहीं इस मामले में चालक को गिरफ्तार पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट