बरसठी के मियाचक पर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 20, 2023
- 403 views
बरसठी, जौनपुर ।। जौनपुर जिले के अंतर्गत बरसठी क्षेत्र के मियाचक परिसर में शराब पीने के दौरान एक युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने चार लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दिया है ।
बरसठी बाजार के मियाचक परिसर में सोमवार की रात सरसरा निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार बिंद उर्फ बिन्नी की हत्या कर दिया गया संबंधित मामले में बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने बताया कि अशोक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है साथ ही शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रथमद्रष्टया में यह पता चला कि हत्या से कुछ समय पूर्व एक कमरे में बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे उसी समय उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अशोक की हत्या कर दी गयी हत्या को छुपाने के लिए हत्यारे अशोक के शव को ले जाकर बबुरी गाँव के तिराहे पर फेंक भाग रहे थे कि तभी कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी मृतक 6 भाइयो में सबसे छोटा था उसके शरीर पर चोट पर जलने का निशान था फिलहाल मामले की जांच की जा रही है । रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा ।
रिपोर्टर