
रामपुर प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 13, 2023
- 178 views
सुचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर ।। प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड़ताल किया जिसका आज दूसरा दिन रहा अनिश्चितकालीन जिसकी सफलता को लेकर रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इसका असर दिखा आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ।बिहार राज्य आशा -फैसिलिटेटर संघ के रामपुर के अध्यक्ष ने बताया की बुधवार से टीका करण का डब्बा उठने नहीं देना है टीकाकरण मेरा काम है हम न करेंगे न करने देंगे।डीयू लिस्ट सर्वे रजिस्टर जो मेरा हैं नहीं देंगे।वही रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया जाएगा।उन्होंने कहा इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर पूरा अस्पताल ठप रहेगा।अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूर्व में बैठक भी आयोजित किया गया है।आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पताल में नारेबाजी करते हुए अपना शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल मजबूती के साथ रहेगा।इस मौके पर अध्यक्ष ने बताया पारितोषिक नहीं मानदेय चाहिए समेत 9 सूत्री मांगे हैं जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मांन लेते तब तक हड़ताल जारी रहेगा। कई आशा कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को यह चेतावनी तक दे दी की यदि हम लोगों की मांगे नहीं पूरी होगी तो उनकी कुर्सी हिला देंगे वह बैठे हैं इसी में और हम लोग इस कड़कती धूप में मेहनत करते हैं फिर भी हम लोग के हक के मुताबिक हम लोग का वेतन नहीं मिल पाता है इस पर माननीय जिला पदाधिकारी भी विचार करें और हम लोगों की यह बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करें कि आशा कार्यकर्ताओं को ऊपर यह अत्याचार कर रही है बिहार सरकार
रिपोर्टर