भिवंडी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में मिलिंद पलासुले की नियुक्ति

भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त पद पर अजय वैद्य की नियुक्ति के बाद उन्होंने अनेक विभागों में अधिकारी व विभाग प्रमुखों की अदली बदली की है। वही पर मिलिंद पलसुले को एक बार फिर भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है तथा जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत सुनील झलके को माध्यमिक शिक्षा विभाग का अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ ही अजय महाडिक को आयुक्त के निजी सहायक ( पीए) के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त पद पर राजू वर्लीकर की नियुक्ति की है। मिलिंद पलसुले इससे पहले दो बार भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी के पद का कार्यभार संभाल चुके है। वर्ष 2017 से 2022 के बीच लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के दौरान और फिर कोरोना काल के दौरान लगातार साढ़े चार साल तक जनसंपर्क विभाग प्रमुख के पद पर रहते हुए राज्य सरकार, मनपा प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित करने का अच्छा काम किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट