
भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया रसायन तीन के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 27, 2023
- 232 views
भिवंडी।। भिवंडी के क्राइम ब्रांच पुलिस ने रहनाल गांव स्थित शंकर कंपाउंड, पार्श्व नामक 19 गोदामों में छापामार कर 6654 छोटे बड़े ड्रमों में रखा अति ज्वलनशील और खतरनाक रसायन पदार्थ का जखीरा बरामद किया है। वही पर अवैध रूप से रखा गया रसायन व अति ज्वलनशील पदार्थ संबंधी किसी प्रकार से सुरक्षा का उपाय भी नहीं किया गया था। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। क्राइम ब्रांच यूनिट के पुलिस हवलदार साबिर अबूबकर शेख की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने ठाणे के घोड़बंदर रोड़ निवासी जयंत छेड़ा (60), टेमघर गांव निवासी सुरेश ओमप्रकाश लोहकरे ( 34) तथा कामतघर निवासी लीलाधर लिंबा पटोले के खिलाफ पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम, पेट्रों केमिकल अधिनियम, खतरनाक ऐसा निर्माण,भंडारण और आयात रूल्स सहित भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने निजी आर्थिक लाभ के लिए जयंत छेड़ा, सुरेश लोहकरे और लीलाधर पटोले ने बिना किसी सुरक्षात्मक उपाय योजना किये ही तथा किसी प्रकार का शासन से अनुमति व लाइसेंस ना लेते हुए 19 गोदामों में बड़े छोटे कुल 6654 ड्रमों में विभिन्न कंपनियों के अति ज्वलनशील रसायन भंडारण करके रखा हुआ था। जिसके कारण स्थानीय निवासियों सहित पर्यावरण को गंभीर रूप से खतरा उत्पन्न हो सकता था। जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने उक्त गोदाम पर छापामार कर रसायन क केमिकल्स को जब्त कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे है।
------------------------------------++++
भिवंडी के ग्रामीण परिसर स्थित पूर्णा, काल्हेर, दापोडा, कशेली, वल, रहनाल, अंजूरफाटा, गुंदवली, माणकोली आदि गांवों के लगभग अधिकांश कंपनियों के 25 हजार से अधिक गोदाम है। जिसमें अवैध रूप से बड़े पैमाने पर रसायन, अति ज्वलनशील पदार्थ व केमिकल्स का भंडारण करके रखा जाता है। ऐसे गोदामों में आग संबंधी किसी प्रकार से सुरक्षा उपकरण नहीं होता है। जिसके कारण आऐ दिन इन गोदामों में आग लगने की घटनाएं घटित होती रहती है। जिसमें जान व माल का बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। कभी कभी गोदाम में काम करने वाले मजदूर भी इनकी चपेट में आ जाते हैं। हालांकि स्थानिकों ने भिवंडी तहसीलदार, प्रांत अधिकारी सहित जिला अधिकारी को पत्र व्यवहार कर ऐसे गोदामों को दूसरे जगह हस्तांतरण करने की मांग किया हैं। किन्तु शासन द्वारा जानबूझकर ऐसे गोदामों को हस्तांतरण नहीं किया जाता। इन गोदामों से हजारों लोगों की जान पर सदैव खतरा मंडराता रहता है।
रिपोर्टर