पालिका के 352 कर्मचारियों के तीन साल का कार्यपूरा होने के बावजूद नहीं हुई बदली

3- 5 नही बल्कि 10,20,25 के आलावा 31 सालों से एक ही पद पर है कार्यरत


भिवंडी।। भिवंडी पालिका का अजीबोगरीब कारनामा उजागर हुआ है। पालिका के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे कर्मचारी व अधिकारियों को एक ही विभाग में तीन साल से लेकर 30 से 31 साल तक कार्यकाल पूरा होने के बाद भी दूसरे विभागों में बदली नहीं की गई। किन्तु गत दिनों चंद कर्मचारियों की बदली शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शासन के नियमावली नुसार प्रशासकीय सेवा देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को तीन साल बाद दूसरे विभागों अथवा दूसरे एरिया में बदली करने का प्रावधान है। इसके बावजूद भी भिवंडी पालिका में लगभग पिछले तीन वर्षो लेकर 31 वर्षों तक एक ही विभाग में लगभग 352 कर्मचारी कार्यरत है। जिनकी बदली 5 से 10 साल नही 31 -31 वर्षों तक नहीं किया गया। 

सूचना अधिनियम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग के 03 कर्मचारी, आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के 08, नगर रचना विभाग के 13,पानी पुरवठा विभाग के 09,प्रभाग समिति क्रमांक एक के 36,प्रभाग समिति क्रमांक दो के 48, प्रभाग समिति क्रमांक तीन के 42,प्रभाग समिति क्रमांक चार के 41, बांधकाम विद्युत भंडारगृह के 02, वारनिशी विभाग के 02, समाज कल्याण विभाग के 02, मिलकत विभाग के 02, लेखा विभाग के 13, मुख्य लेखा विभाग परिक्षण विभाग के 07, वाचनालय विभाग के 05, वाहन विभाग के 45, विधि विभाग के 03,संगणक विभाग के 01, सामन्य प्रशासन विभाग के 03,सुरक्षा विभाग के 02, स्थानीय संस्थाकर के 05, अनाधिकृत बांधकाम व अतिक्रमण निष्कासन विभाग के 02, आस्थापना विभाग के 18 आदि विभागों के कर्मचारियों का समावेश है। जो एक ही विभाग में 3 वर्षों से लेकर 31 वर्षों तक एक ही विभाग अथवा एक ही कुर्सी पर विराजमान होने के बाद भी बदली नही की गई ।

सुत्रों की माने प्रत्येक वर्ष विभागों द्वारा कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार कर अस्थापना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजी जाती है। जिसमें लिपिक, वाहन चालक, वायरमैन, कनिष्ठ अभियंता, सिपाही,वाॅल मैन, कंप्यूटर लिपिक,रोड कामगार, कर निरीक्षक, इलेक्ट्रीशियन, भूभाग लिपिक, हेल्पर,लाइट निरीक्षक, वाॅचमैन, सुपर वाइजर आदि पदों पर कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी का समावेश रहता है। क्या पालिका में प्रशासक राज होने के बाद पिछले तीन सालों से अधिक पांच, दस, पंद्रह, बीस, तीस तीस वर्षों से एक ही विभाग में एक ही पद पर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की दूसरे विभागों में बदली होगी या मलाई वाले पदों पर मनचाहे कर्मचारियों की बदली कर बड़े भष्ट्राचार करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस प्रकार का सवाल अब दक्ष नागरिक द्वारा उठाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट