
भिवंडी पालिका क्षेत्र के 16 अवैध स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश - आयुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 28, 2023
- 402 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत अवैध रूप से चल रहे 16 स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश पालिका के शिक्षण विभाग ने नोटिस जारी करके किया है। इस नोटिस के बाद पांच स्कूल पूर्ण रूप से बंद हो चुके है लेकिन 11 स्कूल आज भी संचालित है। अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के खिलाफ दंड लगाने और स्कूल बंद ना होने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ फौजदारी के तहत गुनाह दर्ज करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू है। इसके साथ ही अभिभावकों को ऐसे स्कूलों में बच्चों का प्रवेश ना करने के लिए सूचना जारी की गई है। यही नहीं जो अभिवाहक अपने बच्चों का एडमिशन करवा चुके हैं ऐसे विद्यार्थियों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन करवाने की अपील पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से की है।
--------+-+---------------------------
: अवैध स्कूलों की यादी :
एकता उर्दू पब्लिक स्कूल गायत्री नगर, एकता इंग्लिश पब्लिक स्कूल गायत्री नगर, ए आर रहमान उर्दू प्राथमिक स्कूल नवी वस्ती, झवेरिया प्राथमिक उर्दू स्कूल नवी वस्ती, मराठी प्राथमिक स्कूल टेमघर, इंग्लिश प्राथमिक स्कूल टेमघर, फरहान इंग्रजी प्राथमिक स्कूल दर्गा रोड,आयेशा इंग्रजी प्राथमिक स्कूल धामणकर नाका, गीतांजली इंग्रजी माध्यमिक स्कूल बालाजी नगर, इंग्रजी प्राथमिक स्कूल जैतूनपूरा,दि लर्निंग हायस्कूल सोनाली रोड टेमघर पाडा।
रिपोर्टर