शहर में लगातार बारिश जारी। कई इलाकों के घरों में घुसा पानी

भिवंडी।। भिवंडी व आसपास क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश होने से कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया है। वही पर सड़कों पर पानी भरने से नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से गुजरना पड़ा। शहर के मुख्य बाज़ार तीनबत्ती सहित शिवाजी चौक,म्हाडा कॉलोनी, चांविद्रा,अवलिया मस्जिद, कल्याण नाका, सांई बाबा मंदिर बायपास, कमला होटल, पदमा नगर,ईदगाह, कारिवली रोड़, आजमी कंपाउंड, काकूबाई चाल, हंड़ी कंपाउंड, अंबिका नगर और खाड़ीपार जकात नाका आदि क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हालांकि पालिका की आपदा विभाग व स्थानीय पुलिस उक्त क्षेत्रों में आने जाने पर पाबंदी लगा दी है। वही पर पालिका प्रशासन की ओर से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लगातार दूसरे जगह पर जाने व मकान खाली करने के लिए मेगा फोन से सूचना दी जा रही है। पालिका के आपदा विभाग ने गुरूवार देररात तक पदमा नगर परिसर से 11 परिवार, ईदगाह परिसर से 136 परिवार तथा काकूबाई चाल से 85 परिवार, अंबिका नगर से 59 परिवार कुल लगभग साढ़े 9 सौ लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकाला है। विस्थापित किये लोगों को पालिका की तरफ से सार्वजनिक हाल, विभिन्न स्कूलों में रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। 

कामवारी नदी का पानी के जल स्तर में वृद्धि :

महानगर पालिका परिसीमा से सटकर बहने वाली कामवारी नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे रहने वाले कई क्षेत्रों में नदी का पानी घुस गया है। म्हाडा कालोनी, अंबिका नगर, ईदगाह आदि परिसर में बाढ़ जैसा नज़ारा बना हुआ है। पुलिस व आपदा विभाग की टीम नदी ले किनारे जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। ग्रामीण परिसर के खाड़ीपार, शेलार व खोणी सहित कई गांव इस नदी के चपेट में आ चुके है। जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट