43 तड़ीपार 120 नशेडियों पर कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने शहर में अमन शांति व कायदा सुव्यवस्था बनी रहे है इसके लिए वर्ष 2023 के जनवरी से अभी तक अपराधिक घटनाओं में लिप्त 43 बदमाशों को जिले व आसपास जिले से हद्दपार कर दिया है। जिसमें महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 55 के अनुसार 19 बदमाश,कलम 56 नुसार 23 बदमाश और कलम 57 के तहत 01 बदमाश का समावेश है। यही नहीं उन्होंने शहर से नशामुक्ति अभियान चलाया और ड्रग्स, चरस, गांजा, नशीले पदार्थ, नशीली दवाइयों का सेवन कर शहर की अमन शांति खराब करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. कायदा कलम 8 (क), 27 के तहत 120 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा है। जिसमें मई माह में 27, जुन माह में 87 और जुलाई माह में 06 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 6 पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई से शहर के अधिकांश बदमाश शहर छोड़कर पलायन कर चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट