जर्जर बिल्डिंग की पानी व बिजली सप्लाई खंडित करने गये पालिका व टोरेंट कर्मचारियों पर हमला

मनसे शहर अध्यक्ष गुलवी सहित कई महिलाओं पर मामला दर्ज


भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत जर्जर व अति धोखादायक इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने सभी प्रभाग अधिकारियों को आदेश जारी किया है। इसी क्रम में प्रभाग स्तर पर ऐसी इमारतें चिन्हित कर दुर्घटना होने के पूर्व मनुष्यविहीन करने के लिए बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर दी जाती है। एक ऐसी इमारत के बिजली व पानी सप्लाई खंडित करने गये प्रभाग समिति क्रमांक चार के पालिका कर्मचारी तथा उनके सहयोगी टोरेंट पॉवर कंपनी के कर्मचारियों पर मनसे पदाधिकारियों ने हमला किये जाने की घटना नारपोली के साठेनगर में घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने पालिका के बीट निरीक्षक अजय सीताराम गायकवाड़ की शिकायत पर मनसे शहर जिला अध्यक्ष मनोज गुलवी, शीतल संतोष पाटिल सहित अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 353,332,141,143,146,147,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक नारपोली के देवजीनगर स्थित घर नं. 888 को पालिका प्रशासन ने जर्जर व धोखादायक घोषित कर इमारत में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है किन्तु नोटिस के बाद इमारत में रहने वाले फ्लैट घारकों ने अपने अपने फ्लैट खाली नहीं किया। जिसके कारण प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर, बीट निरीक्षक अजय गायकवाड़, सचिन भोईर,अमोल वारगडे और टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी विजय सिंग, प्रतीक भोंडे, टेक्नीशियन बालकृष्ण मांडे ने ठेका मजदूरों के साथ जर्जर इमारत का बिजली कनेक्शन खंडित करने के लिए काम शुरू किया था। इस दरमियान शीतल संतोष पाटिल,मनसे शहर अध्यक्ष मनोज गुलवी आदि पांच से सात महिला व पुरूष ने आकर कहा कि बिना लेटर के तुम लोग बिजली कनेक्शन खंडित कर रहे हो। बिल्डिंग धोखादायक है इसका क्या सबूत है। इस प्रकार के कहते हुए महिलाओं ने बिजली कनेक्शन खंडित कर टेक्निशियन बालकृष्ण मांडे व एक्जीक्यूटिव कर्मचारी विजय सिंह को अपमानजनक गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों को काफी चोटिल हुए है। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पालिका के बीट निरीक्षक नारपोली पुलिस थाना पहुँच मनसे शहर अध्यक्ष मनोज गुलबी सहित शीतल संतोष पाटिल व अन्य महिला पुरूष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सरकारी काम में बाध्या उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट