तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा, ड्रग्स, अम्लीय पदार्थ, नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की जाती है। नशीले पदार्थों का सेवन युवा वर्ग के लोगों द्वारा किया जाता है। नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ भिवंडी पुलिस एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में भोइरवाडा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को हिरासत में लिया है वही पर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो एम डी ड्रग्स को हिरासत में लेकर उनके पास से साढ़े 22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मामले में एन.डी.पी.एस.अधिनियम के कलम 8(क),22(ब),29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस ने कल शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान नवी बस्ती, अशरफिया चौक के पास स्थित एक मकान में छापामार कर गांजा बिक्री कर रहे मासूक मुर्तूजा शेख (52) नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसके पास से बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। इसी तरह भिवंडी क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भोईरवाडा पुलिस सीमा क्षेत्र से कल शुक्रवार दोपहर के दरमियान खाड़ीपार तुलसीनगर निवासी लाल मोहम्मद बाबू शेख (32) तथा धामणकर नाका निवासी तन्वीर आतीक अंसारी को हिरासत में लिया है। इनके पास से 22.30 ग्राम एम.डी.ड्रग्स बरामद किया है। जिसकी बाज़ार कीमत लगभग एक लाख 56 हजार 100 रूपये है। क्राइम ब्रांच पुलिस पुलिस हवलदार सचिन विश्वनाथ सालवी की शिकायत पर भोईर वाडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ अमली पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट