
भिवंडी में हाथीपांव उन्मूलन के लिए तालुका स्वास्थ्य प्रणाली तैयार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 29, 2023
- 471 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के स्वास्थ्य प्रणाली हाथीपांव उन्मूलन के लिए तैयार है और इसके लिए 17, 18 और 19 अगस्त को तीन दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से तालुका में हाथी रोग उन्मूलन गोलियां वितरित की जाएंगी। इसके लिए तालुका में विभिन्न स्थानों पर 493 केंद्र स्थापित किए जाएंगे और जो लोग केंद्र से गोलियां नहीं लेंगे, उनके लिए घर-घर जाकर गोलियां वितरित करने के लिए तालुका स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1249 प्रतिनिधियों की एक टीम तैयार की गई है। तालुका के विभिन्न भागों में 4 लाख 72 हजार 764 लोग इसका लाभ उठा सकते है। पहले तीन तथा उसके बाद सात दिनों तक यह अभियान शुरू रहेगा इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पंचायत समिति तालुका स्वास्थ्य अधिकारी माधव वाघमारे ने दी है। चूंकि इन गोलियों का मानव शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए नागरिकों को हाथीपांव को खत्म करने के लिए इन गोलियों का लाभ उठाना चाहिए। 2 से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को 2 गोलियां और 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों नागरिकों को 3 गोलियाँ दी जाएंगी। तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वाघमारे ने नागरिकों से अपील की है कि मतली और उल्टी होने पर घबराएं नहीं। केवल दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों वाले मरीज़ ये गोलियां का सेवन ना करें।
रिपोर्टर