
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे भिवंडी बाइपास रोड का किया निरीक्षण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2023
- 364 views
गड्ढों की मरम्मत व ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दिये आदेश
भिवंडी।। मुंबई नासिक हाईवे पर गड्ढों के साथ ठाणे भिवंडी बाइपास रोड पर स्थायी ट्रैफिक जाम की समस्या विधानसभा में उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार सुबह अचानक अधिकारियों के साथ ठाणे भिवंडी बाइपास रोड का दौरा किया और खारीगांव टोल प्लाजा से लेकर पड़घा खडवली दुर्घटना स्थल तक सड़क का निरीक्षण किय। निरीक्षण दौरे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अगले आठ दिनों में यातायात की जाम और सड़क की खराब स्थिति में सुधार करने का स्पष्ट आदेश दिया है तथा सोनाले - खडवली में भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्लॉट प्रदान करने का आदेश दिये है। बड़े वाहनों के लिए दाये बाजू से आवागमन करने के लिए कड़ी नजर रखने के लिए दो पहिया यातायात पुलिस विभाग को आदेश दिया है। जिसके कारण दूसरे तरफ से चलने वाले छोटे वाहन, एम्बुलेंस और यात्री बसें बाधित ना हो। इसके साथ ही सड़कों पर हुए गड्ढे को तत्काल मरम्मत करने के लिए निर्देश दिये।
पंडित पाटिल,विष्णु चंदे,भगवान सांबारे, श्रीकांत गायकर,गुरुनाथ जाधव, प्रकाश भोईर, मनोहर ठाकरे, विलास पाटिल, अजय पाटिल, रवि विशे आदि नागरिकों ने पडघा तलावली, खडवली नाका पर उड्डान पुल का निर्माण करने, पडघा के पास सर्विस रोड़ निर्माण करने, शेरेकर पाडा, वासिंद के पास अंडरपास का निर्माण करने, कोशिम्बे में अंडरपास के पास सर्विस रोड़ बनाने, सड़क निर्माण के अधूरे काम को तत्काल पूरा करने,पडघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण अस्पताल शुरू करवाने, जिससे हाईवे पर दुर्घटना के शिकार लोगों को प्राथमिक सहायता प्रदान की जा सके, जिससे उन्हें बचाने में मदद मिलेगी आदि मांगे मुख्यमंत्री शिंदे के सामने रखी। उन्होंने जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल, विधायक शांताराम मोरे, शिवसेना उपनेता प्रकाश पाटिल, जिला मजिस्ट्रेट अशोक शिंनगारे, ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर