वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग: आनंद कुमार बिंद

शाहगंज। निस्वार्थ भाव से वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि वृक्षारोपण में पूरी सृष्टि का कल्याण निहित है। वृक्षों के बिना जीवो का अस्तित्व और प्रकृति के साथ संतुलन खतरे में पड़ जाएगा। वृक्ष हमारे जीवन दाता हैं इसलिए हमें प्रतिदिन नया जीवन देने वाले हमारे सबसे अभिन्न अंग हैं जिन्हें स्वयं से अलग नहीं किया जा सकता। उपरोक्त बातें विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ूपुर के ग्राम प्रधान आनंद कुमार बिंद ने पेड़ लगाने के दौरान ग्राम वासियों को संबोधन में बताया। ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारी संताने हमारे लिए वफादार होंगी कि नहीं यह निश्चित नहीं है किंतु यह सुनिश्चित है कि वृक्ष पूर्ण रूप से हमारे लिए वफादार हैं और रहेंगे भी। इनके बिना इस धरती पर जीवन की संभावना जताना कोरी कल्पना मात्र है। उन्होंने वृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में बताया कि प्राणवायु अर्थात ऑक्सीजन के अलावा औषधियां इमारती लकड़ियां प्राप्त होती हैं। अतः वृक्षों को किसी भी कीमत पर नहीं काटना चाहिए क्योंकि यह हमें छाया प्रदान करता है। दोपहर के समय जब सूरज हमारे सिर के ऊपर आ जाता है तो इन्हीं के नीचे बैठकर सुस्ताता है। वृक्षों की जड़ी बूटियों से हकीमो के घर दवाई बनती हैं जो अनेक रोगों के उपचार में काम आती हैं। वृक्ष हमारे लिए सबसे उपयोगी हैं। इनकी कीमत हीरा और मोती से भी बढ़कर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट