बभनौल में काबुल अहमद का हुआ भव्य स्वागत

दावथ से सवांददाता चारोधाम मिश्रा कक रिपोर्ट


दावथ (रोहतास) ।। अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत सदस्य महताब अहमद उर्फ काबुल अहमद के शुक्रवार को अपने पैतृक गांव बभनौल  पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया! सरपंच शेख आफताब आलम ने बताया कि बीते सप्ताह राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय निवासी काबुल अहमद को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया था। उसके बाद पहली बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य रूप से स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला अंग वस्त्र बुके साहित अन्य उपहार भेंट कर स्वागत किया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए काबुल अहमद ने कहा कि आपके सहयोग, प्यार और दुलार के बदलौत  मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है।मैं आप सभी के हर सुख दुख का साथी पहले भी था और आगे भी बना रहूंगा। मौके पर उप प्रखंड प्रमुख शेख साजिद, हैदर सिद्दिकी,  जेपीके कालेज के सचिव डा प्रकाश चतुर्वेदी, बीडीसी पति मुस्तफा, शेख अब्दुल्ला,  संजय गुप्ता,मुन्ना आलम साहित अन्य थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट