
108 एम्बुलेंस के ड्राइवर एक सितंबर से करेगें राज्यव्यापी हड़ताल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 26, 2023
- 228 views
भिवंडी।। राज्य के आपातकालीन परिस्थितियों में मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने वाले 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर एक सितंबर से पूरे राज्य में हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इस प्रकार की जानकारी महाराष्ट्र एम्बुलेंस 108 ड्राइवर एसोसिएशन के पालघर जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2014 से 108 एम्बुलेंस संचालित है और तब से इन एम्बुलेंस के ड्राइवरों को शासन की तरफ से अल्प वेतन दिया जाता है। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शासन को बारम्बार ज्ञापन देकर मांग किया गया है लेकिन शासन प्रशासन इनके मांग को नजरअंदाज किया है। जिसके कारण संगठना ने राज्यव्यापी हड़ताल करने के लिए निर्णय लिया है।
कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में यह योजना संचालित है और ड्राइवरों को 8 घंटे के लिए 30,000 और 12 घंटे के लिए 38,000 रूपये वेतन का भुगतान किया जाता है जबकि महाराष्ट्र में उन्हें 12 घंटे के लिए 16,000 से 19,000 रुपये वेतन का भुगतान किया जाता है। संगठना ने चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक समाधान नहीं निकला तो राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण मरीजों की जान और मौत के लिए भारत विकास समूह कंपनी और महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार होगी।
रिपोर्टर