टोरेंट पॉवर कंपनी का मेगा ग्राहक सेवा कैंप का आयोजन

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा ग्राहकों का भ्रम दूर करने के लिए मेगा ग्राहक सेवा कैंप "संवाद" का आयोजन 02 सितंबर शनिवार व 03 सितंबर 2023 रविवार को गोपाल नगर स्थित पाटीदार हाॅल में किया गया है। टोरेंट पॉवर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने बिजली उपभोक्ता से अपील की है कि इस मेगा संवाद कैप में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार दो दिनों तक टोरेंट के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उपभोक्ताओं के लंबित विषयों पर चर्चा कर निपटारा किया जायेगा। बिजली उपभोक्ता इस संवाद कैंप में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने के लिए आह्वान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट