कार्यालय में घुसकर वार्ड ऑफिसर को धमकाया मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के वार्ड ऑफिसर को उनके ही कार्यालय में घुसकर शिकायतकर्ता द्वारा धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। वार्ड ऑफिसर ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी को धमकी देने व कामकाज में बाध्या उत्पन्न करने की शिकायत पर मोहम्मद इबाद मोमिन नामक व्यक्ति पर धारा 353,323,504,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी इस मामले में आरोपी मोमिन की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रभाग समिति क्रमांक पांच के वार्ड ऑफिसर राजेन्द्र ( राजू) वामन वर्लीकर रोज की भांति सुबह अपने कार्यालय में बैठकर कार्यालयीन कामकाज कर रहे थे। इसी दरमियान अवैध बांधकाम के शिकायतकर्ता मोहम्मद इबाद मोमिन कार्यालय में जबरन घुसकर मेरी शिकायत पर क्या कार्रवाही हुई इसकी जानकारी मांगने लगा। कार्यालय में मौजूद वार्ड ऑफिसर राजू वर्लीकर ने क्लर्क से फाइल मंगाकर उसका निरीक्षण करते हुए कहा कि पुलिस बंदोबस्त लेकर जल्द ही अवैध बांधकाम पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सभी डीपीएल पूरा कर लिया गया है। परन्तु शिकायतकर्ता इबाद मोमिन ने वार्ड ऑफिसर पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा तथा वार्ड ऑफिसर की कुर्सी को धक्का देकर गिरा दिया। यही नहीं वार्ड ऑफिसर राजू वर्लीकर को कार्यालय के बाहर निकलने पर हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट