ऑटो रिक्शा में बैठा साथी मुसाफिर पर चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में प्रवासियों द्वारा शेयर ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल किया जाता है। एक नाके से लेकर दूसरे नाका तक ऑटो रिक्शा ड्राइवर प्रति व्यक्ति से 15 रूपये किराया वसूल करते है। ऐसे ही एक ऑटो रिक्शा में अंजूर फाटा से कल्याण नाका तक जाने के लिए बैठी महिला भारती सुधीर चौधरी के पर्स जिसमें सोने के आभूषण रखा था। बगल में बैठे मुसाफिर ने चोरी कर लिया है। महिला ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पाइप लाइन टेमघर गांव की रहने वाली शिक्षिका भारती सुधीर चौधरी अंजूर फाटा से कल्याण नाका तक आने के ऑटो रिक्शा में बैठी। इसी रिक्शा में एक 35 से 40 वर्ष का व्यक्ति भी बैठा था। प्रवास के दरमियान उस व्यक्ति ने पर्स चोरी कर लिया जिसमें 30 हजार रूपये कीमत का मंगलसूत्र रखा था।  जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट