
नंदोई करता था अश्लील हरकतें पति ने मोबाइल फोन पर दिया तीन तलाक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 06, 2023
- 385 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर की रहने वाली एक शादीसुदा महिला ने अपने पति,ननंद और नंदोई पर मारपीट करने दहेज मांगने तथा अश्लील हरकतें करने की शिकायत भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 323,354,498(अ),504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक अल कासमी हॉस्पिटल, दर्गा रोड़ पर रहने वाली रजिया अंसारी ( काल्पनिक नाम) की शादी साकी बिहार, पवाई मुंबई के रहने वाले महताब आजमगीर अंसारी के साथ हुआ था। शादी के पश्चात ही उसके पति मेहताब अंसारी, नंदोई मोहम्मद रफी अंसारी और ननंद आलिया मोहम्मद रफी अंसारी ने आपसी सांठगाठ कर उसे मानसिक व शरीरिक रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। रजिया अंसारी के साथ उसके पति ने आऐ दिन मारपीट भी करते थे। यही नहीं उसके नंदोई मोहम्मद रफी अंसारी सदैव अश्लील निगाहें रखते और अश्लील हरकतें करने की कोशिश करते जिसकी कई शिकायतें रजिया ने अपने पति से किया था। रोज रोज की हरकतें व मानसिक व शारीरिक यातना से तंग आकर वह अपने मायके भिवंडी आ गई थी। 15 अगस्त के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को शाम साढ़े 6 बजे के दरमियान रजिया अंसारी के पति ने रजिया के मोबाइल फोन कर तीन बार तलाक तलाक तलाक कह के तलाक दे दिया। भोईरवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आनंद राठोड कर रहे है।
रिपोर्टर