गड्ढे के कारण सड़क पर पलटी कोयले से भरी ट्रक

भिवंडी।। भिवंडी पालिका की घोर लापरवाही से सड़कों पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। सड़कें गड्ढे में है अथवा सड़क पर गड्ढा है। इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाती है। जिसके कारण आऐ दिन सड़क हादसे हो रहे है। इसी क्रम में कल्याण नाका से धामणकर की तरफ जा रहे ट्रक कृष्णा कांप्लेक्स, खोखा कंपाउंड के पास ट्रक का पहिया गड्ढे में जाने से सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर को मामूली रूप से चोट लगी है। सड़क किनारे एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक पलटने का विडियो कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना स्थल पर पहुंची यातायात पुलिस ने ट्रक को किसी तरह सड़क से हटाकर दुसरे जगह पर हस्तांतरित किया तब जाकर आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सका। पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने गणेशोत्सव के पूर्व शहर के सभी मुख्य सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने के लिए संबंधित विभागीय कर्मचारियों को आदेश दिये है। इसके बावजूद कृष्णा कांप्लेक्स के पास हुए गड्ढों को कई दिनों से भरा नहीं गया। यह नही खोखा कंपाउंड से गटर व सड़क का पूरा पानी इसी जगह से होकर बहता है। जिसके कारण यहां बड़ा गड्ढा हो चुका है। वही पर शहर में सुबह से लेकर देर रात तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर मनाही आदेश है। कल्याण नाका पर आधा दर्जन से अधिक खड़े यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी इस ट्रक पर क्यों नहीं कार्रवाई की। जो मात्र 50 मीटर दूर जाकर पलट गया। इस प्रकार का सवालिया प्रश्न भी दक्ष नागरिकों द्वारा उठाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट