वारिस का फर्जी कागज़ बनाकर ज़मीन किया हस्तांतरण

सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। ज़मीन की बढ़ती कीमतों के कारण जमीन बिक्री धोखाधड़ी के अनेक मामले उजागर हो रहे है। इसी क्रम में एक महिला की स्वामित्व वाले ज़मीन का वारिस हक्क संबंधी नकली कागज़पत्र बनाकर हस्तांतरण करने के मामले में नारपोली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धारा 420, 465, 468,471,34. के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में नारपोली पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मानिकपुर वसई निवासी अनिता प्रभाकर परब ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके स्वामित्व की भिवंडी के सारंग गांव के सर्वे नंबर 47/6, 47/11,47/ 17,40/4, 58/2,103/2 की ज़मीन है। मणिपुर वसई के रहने वाले जितेंद्र जयंत परब ने फर्जी वारिस कागज़ पत्र बनाकर वेहेले गांव निवासी गोरख मगन थले, पिपलनेर निवासी फुलाजी तुकातराम गायकवाड़, कारिवली निवासी जयहिंद मोतीराम पाटिल, मुलुंड निवासी राजेश मोरारजी ठक्कर, भिवंडी निवासी वसीम निसार मस्ते तथा मानकोली निवासी उमेश हरिश्चंद्र माली ने आपसी सांठगाठ कर उक्त जमीन अपने नाम पर हस्तांतरण करवा किया। जिसकी जानकारी मिलने पर अनिता प्रभाकर परब ने इसकी लिखित शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से जांच करते हुए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही. बी.बढ़े कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट