
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन ने दिए ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 26, 2023
- 605 views
तलेन ।। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के प्रदेश अध्यक्ष मगन जी झंझोट , उपाध्यक्ष रामबाबू कछवाय व जिला अध्यक्ष राजगढ़ वीरू कछवाय के आह्वान पर मंगलवार को तलेन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज चंदेले, के नेतृत्व में सभी नगर परिषद कर्मचारी द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर, टप्पा कार्यालय, नगर परिषद, थाना तलेन पहुंचकर प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि 31 जुलाई 2023 को मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन द्वारा 18 मांगों को लेकर सफाई काम बंद कर प्रदेश व्यापी हड़ताल की गई थी जिसमें सरकार द्वारा हस्तक्षेप कर 18 सूत्रीय मांगों पर विचार कर 15 दिवस में समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। मांगों का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है जिससे सफाई कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है वहीं पुनः 22 सितंबर 2023 को आठ सूत्री मांगों को लेकर आयुक्त महोदय को प्रमुख सचिव के नाम सौपा गया है। अतः उक्त 8 सूत्री मांगों को दो दिवस में पूरा नहीं होने की दशा में 27 सितंबर से जिला स्तर पर सफाई कार्य बंद कर कर अनिश्चित हड़ताल व अनशन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय काफी संख्या में नगर परिषद कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर