
गाँधी जयंती समारोह में पहुँचे एमएलसी जीवन कुमार का डॉ संतोष जायसवाल ने किया स्वागत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 03, 2023
- 261 views
कैमूर ।। मोहनियां डड़वाँ स्थित दशरथ गुप्ता के मकान पर गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं महात्मा गाँधी अमर रहें के नारों से सभास्थल गूँज उठा एवं सम्पूर्ण वैश्य समाज को एकत्रित करने पर चर्चा हुई, और पटना मिलर हाईस्कूल में होने वाली रैली के लिए आह्वान किया गया कि 29 अक्टूबर को वैश्य समाज पटना को भरने का काम करेगा ।
मुख्य अतिथि के रूप में सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता एवं भाजपा शिक्षक संघ एमएलसी जीवन कुमार ,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष त्रिवेणी साह एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष जायसवाल सचिव अनिल गुप्ता , भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता महेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रेमचंद जायसवाल, शिवमूरत गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे । डॉ संतोष जायसवाल के द्वारा मुख्य अतिथि एमएलसी जीवन कुमार का गुलदस्ता एवं अंगबस्त्र से स्वागत किया गया ।
डॉ जायसवाल ने बताया कि बिहार सरकार जातीय जनगणना के आधार पर हमलोगों को अलग-अलग जातियों में बाँटने का काम कर रही है ताकि वैश्य समाज को तेली-कानू-कलवार-केशरी में तोड़ कर आगामी चुनाव में लाभ ले सके । लेकिन हम वैश्य समाज के लोग अब टूटने और बंटने वाले नहीं हैं , आने वाले चुनाव में वैश्य समाज अपना हक अधिकार लेना भी जानता है । वैश्य समाज कुर्सी देना और कुर्सी से उतारना दोनों जानता है ।
रिपोर्टर