ईसाई प्रार्थना स्थल की रात में तोड़ दी गई बाउंड्रीवाल व गेट सभी है मौन

जौनपुर ॥ चंदवक भुलनडीह गांव स्थित ईसाई मिशनरी प्रार्थना स्थल की बाउंड्रीवाल को गुरुवार आधीरात के बाद दो दर्जन की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों ने जेसीबी की मदद से तोड़ दी। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो ऐसा किसने किया जानने को बेताब दिखे। ग्रामीणों ने पूछने पर बताया कि रात में कब तोड़ा गया पता ही नहीं चला वहीं पुलिस भी तोड़फोड़ की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।प्रार्थना स्थल के बाउंड्रीवाल व गेट को किसने तोड़ा यह प्रश्न बना हुआ है।

भुलनडीह गांव एक सप्ताह से सुर्खियों में बना हुआ है।29 सिंतबर को गांव में बने ईसाई मिशनरी के प्रार्थना स्थल को ग्राम समाज व समाधि स्थल की भूमि पर बने होने की उच्च स्तर पर की गई शिकायत के निस्तारण के लिए पैमाइश करने नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में गई राजस्व टीम के वापस लौटते समय रास्ते में दो दर्जन से अधिक बाइक से मुंह बांधे कथित यीशु अनुयायियों द्वारा पथराव कर दिया गया जिससे दो लेखपाल व चालक घायल हो गए व सरकारी वाहन का शीशा टूट गया।

पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 35 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दूसरे दिन की गई पैमाइश में निर्माण ग्राम समाज व समाधि की भूमि पर होना पाया गया।अवैध निर्माण गिराने की कवायद कई दिन चली लेकिन राजस्व एवं पुलिस विभाग के तालमेल के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पायी।दो दिन पूर्व 9 जेसीबी भी खड़ी रही लेकिन कार्यवाई नही हुई तो देर शाम सभी जेसीबी वापस हो गईं।

गुरुवार की आधीरात के बाद सादेभेष में दो दर्जन की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोगों ने जेसीबी मशीनों की मदद से प्रार्थना सभा की बाउंड्रीवाल तोड़ दी।इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।तहरीर मिलेंगी तो जांच की जाएंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट