साइकिल चोरी होने के बाद छात्रा को रोता देख डॉक्टर ने दी नयी साइकिल

प्रतापगढ़ ।। विद्यालय गई छात्रा की साइकिल उच्चकों ने उड़ा दिया। साइकिल न देख छात्रा रोने लगी। छात्रा को रोता देख डॉक्टर ने छात्रा को नई साइकिल दिलाई।

कुंडा के जमेठी गांव निवासी काजल पाल भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है। काजल का पिता कुंडा में सब्जी की दुकान लगाता है। सोमवार को काजल विद्यालय गई तो उस लाला साइकिल को उच्चकों ने उड़ा दिया। साइकिल गायब होने से परेशान छात्रा रोने लगी। छात्रा को परेशान देख सीएचसी के चिकित्सक डॉ. रोहित सिंह ने मंगलवार को उसे नई साइकिल खरीद कर दी। साइकिल पाकर छात्रा के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट