प्रतापगढ़ जिले में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन संपन्न
- Hindi Samaachar
- Oct 11, 2023
- 121 views
प्रतापगढ़ ।। प्रतापगढ़ जिले में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन सी.एल.जी .इंटर कॉलेज रामगंज बाजार मांधाता प्रतापगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत युवा प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच पूर्ण कालिक काशी प्रांत स्वावलंबी भारत अभियान के विवेक जी भारत माता और राष्ट्र ऋषि मा. दत्तोपंत ठेगड़ी जी के चित्र पर दीप प्रचलित किया और पुष्पांजलि करते हुए विद्यार्थियों को स्वालंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वावलंबन की ओर बढ़ने के लिए कहा और अपना रोजगार स्वयं चलाने की बात की और कहा कि आप जॉब देने वाला बनिए जब लेने वाला नहीं .. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक डॉ . भारत लाल जी ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और छोटे-छोटे उद्यम शुरू करने की बात कही.. और कुशन संचालन कर रहे भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख व स्वावलंबी भारत अभियान के जिले के पूर्णकालिक डॉ .मान सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा अपने भारत में जितने भी बड़े-बड़े उद्यमी रहे बहुत कम उम्र में ही उद्यम करना शुरू करते हुए आज पूरे भारत में बड़े स्थान पर हैं जैसे टाटा ,बिरला, अंबानी ,अमूल ,व अन्य भारत में 8% सरकारी गैस सरकारी नौकरियां हैं सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति बस अपनी पीढ़ी तक पैसा कमा सकता है, लेकिन उद्यमी करने वाला व्यक्ति अपने कई पीढ़ियों तक उसका व्यवसाय चलता रहता है.. उक्त कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दिलीप वर्मा जी किसान संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अशोक जी, श्री अभिषेक जी, श्री अमित जी जयप्रकाश जी व विद्यालय के 150 छात्र छात्राएं कार्यक्रम में सहभाग किया ।
रिपोर्टर