
मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल मामला हुआ दर्ज
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 11, 2023
- 168 views
प्रखंड संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी उर्फ चातर बाबा की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के नसेज गांव में मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल मामला हुआ दर्ज। मिले जानकारी के अनुसार नसेज ग्रामवासी उगनी देवी पति रुदल पासवान पीड़ित महिला का आरोप है। उनके ही गांव के उनके पूर्व के परिवारिक सदस्यों भीम पासवान, अर्जुन पासवान, बिट्टू पासवान पिता गोपाल पासवान एवं आरती देवी पति अर्जुन पासवान के द्वारा विगत रविवार की रात्रि 11:00 बजे के लगभग दूसरे की छत से चढ़कर हमारे घर पहुंच गए और बिना कुछ कहे सुने हमारे साथ मारपीट कर दिए। जिससे कि दाहिना हाथ टूट गया एवं सर में भारी चोट लग चुका है। पीड़िता द्वारा मंगलवार देर शाम थाना पर पहुंचकर आवेदन देते हुए न्याय का गुहार लगाया। संदर्भ में अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की महिला द्वारा मारपीट के मामले में आवेदन दिया गया है, मामला दर्ज करते हुए आगे जांच की प्रक्रिया प्रारंभ है। ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह को लेकर दो औरतों में आपसी विवाद हुआ जिसके उपरांत विवाद बढ़ गया। दूसरे पक्ष की हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
रिपोर्टर