
भिवंडी पालिका के सेवानिवृत्त शिक्षकों का 58 लाख रूपये बकाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2023
- 152 views
भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए 400 से अधिक शिक्षकों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। यही नहीं सेवानिवृत्त प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अंतर, राशि और वेतन अंतर की दो किश्तें नहीं मिलने से शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। भिवंडी महानगर पालिका के प्राथमिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों को शासन निर्णयानुसार जनवरी 2022 से मुद्रास्फीति भत्ते की अंतर राशि नहीं मिलने से यह राशि 33 लाख 18 हजार 115 रुपये और 7 वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन अंतर की सरकारी हिस्सेदारी की तीसरे और चौथी किस्त 25 लाख 66 हजार 137 रुपये कुल 58 लाख 84 हजार 252 रुपये नहीं मिले है। भिवंडी पालिका सेवानिवृत्त शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुधाकर भालेराव सचिव नरेंद्र लोखंडे के नेतृत्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पालिका उपायुक्त सचिन माने से मुलाकात की और अपनी मांगों का निवेदन दिया है।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंतर राशि अभी भी उपलब्ध नहीं हो पाई है अधिकांश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे है। इसके अलावा कई सेवानिवृत्त शिक्षक बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत है। अध्यक्ष सुधाकर भालेराव ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों की मृत्यु हो जाने के कारण वे उक्त अंतर राशि से वंचित हो गये है। खासकर 1 जनवरी 2006 के बाद सेवानिवृत्त हुए 112 शिक्षकों को छठा वेतन आयोग की ग्रेच्युटी की लगभग 1 करोड़ रूपये पालिका प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। जिसमें से 37 शिक्षकों को मृत्यु कारण बकाया राशि नहीं देने से हुआ है। इस प्रकार का आरोप भी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधारक भालेराव ने लगाया है।
रिपोर्टर