
पहले हाउस टैक्स का करों भुगतान, तभी करेंगे आयुक्त वैध मुलाकात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 21, 2023
- 418 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैध के कार्यालय में टपाल संबंधी सूचना को लेकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आयुक्त कार्यालय की इस सूचना को लेकर पालिका के गलियारे सहित टैक्स धारक असमंजस में पड़े हुए है। वही पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर प्रवक्ता खान मलिक नियाज ने आयुक्त की कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करते हुए राज्य के मुख्य मंत्री सहित मुख्य सचिव कार्यालय में निवेदन पत्र देकर शिकायत दर्ज कराया है कि नागरिकों की शिकायतें आयुक्त वैध सुनते नहीं, नये डीपी प्लान में अनेक कमियां है इन कमियों को दूर करने में बड़ा भष्ट्राचार होने की शंका भी व्यक्त की है।
शहर के नाले व नालियों से अधिकांश चेंबर गायब है। नाले व नालियों के होल पर चेंबर नहीं होने के कारण महिलाएं बच्चे और वाहन चालक गिर कर जख्मी हो रहे है। छोटे नाले सहित नालियों की बराबर सफाई नहीं होने से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इस गंदे पानी से नागरिक, महिलाएं सहित स्कूली बच्चों की आवाजाही लगी रहती है। इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के बाद समस्याओं का निपटारा नहीं किया जाता है। मानवाधिकार विभाग ने वर्तमान पत्रों में छपी खबरें तथा अनेक शिकायतें होने के बाद स्वयं सुमोटो दाखिल कर पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य को नोटिस भेजा है।
इसके साथ उन्होंने पालिका आयुक्त अजय वैद्य पर गंभीर आरोप लगाया है कि आयुक्त अजय वैद्य मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर किस क्षेत्र में आरसीसी अवैध इमारतों का बांधकाम जारी है, कहां से मोटी कमाई अथवा आमदनी हो सकती है। इस उद्देश्य से रोज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गल्ली व मोहल्ले में भ्रमण कर रहे है। वही पर प्रभाग अधिकारियों से फुल रिफील एवं हाफ रिफील आदि जैसे कोड में बातें कर भष्ट्राचार करने की शंका भी व्यक्त की है। पालिका आयुक्त कार्यालय में नागरिकों की तभी एंटी होगी जब उनका हाउस टैक्स व पानी टैक्स क्लियर रहेगा यानी अगर आपको अपनी शिकायत आयुक्त वैद्य से मुलाकात कर दर्ज करानी है तो आप सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार दोपहर 4 बजे से शाम 5 बजे तक यानी केवल एक घंटे ही मुलाकात कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको हाउस व पानी टैक्स बकाया राशि का पूर्ण भुगतान करना पडे़गा। यही नहीं सबूत के लिए भुगतान किया हाउस टैक्स की पार्वती साथ में रखना पड़ेगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य कार्यालय के बाहर रोज नागरिकों की भीड़ जमा हो रही है अनेक नागरिकों को बैरंग वापस जाना पड़ रहा है। जिसके कारण नागरिकों में आयुक्त के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्टर